Sitapur

Mar 07 2024, 17:20

291 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी के गन्ना उत्पादक औद्योगिक हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में बृहस्पतिवार को 291 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।

विकासखंड क्षेत्र के गन्ना उत्पादक औद्योगिक हायर सेकेंडरी स्कूल परसेंडी के मैदान में एक विशाल पंडाल लगाकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 291 जोड़े परिणय सूत्र में बंध गए। सामूहिक विवाह में ऐलिया, 47, परसेंडी46, कसमंडा 48, गोंदलामऊ 31, मछरेहटा 35, मिश्रिख 41, पिसावा दो, रामपुर मथुरा एक, पहला चार, सिधौली 30, नगर निकाय सीतापुर दो, नगर निकाय खैराबाद दो, नगर निकाय मिश्रिख- नीमसार दो, कुल 291 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया।

ज्ञातव्य है कि 315 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन कराया गया था जिसमें मात्र 291 जोड़े ही उपस्थित हुए, 24 जोड़े पंजीकरण के बाद भी अनुपस्थित रहे, जिसमें परसेंडी के 8 जोड़े अनुपस्थित रहे। चार मुस्लिम जोड़ों का निकाह मौलाना रफीउद्दीन ने कराया वहीं हिंदू धर्मावलंबियों का शुभ विवाह गायत्री शक्तिपीठ शांतिकुंज हरिद्वार के मिश्रीलाल मौर्य के द्वारा कराया गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख परसेंड राजेंद्र राजवंशी, जिला पंचायत सदस्य इंद्रपाल चौधरी, प्रहलाद कनौजिया एडवोकेट, राजेश कुमार प्रधानाचार्य गन्ना उत्पादक औद्योगिक हायर सेकेंडरी स्कूल, खंड विकास अधिकारी परसेंडी धनंजय सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, एडीओ समाज कल्याण, सहायक विकास अधिकारी कृषि जावेद अख्तर सहित भारी संख्या में लाभार्थी व परिजन उपस्थित थे।

Sitapur

Mar 06 2024, 20:09

अयोध्या धाम से आए कलाकारों के द्वारा किया गया धनुष भंग

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापर)। क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर में श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चल रहे धनुष यज्ञ में धनुष भंग लीला का अयोध्या धाम से आए कलाकारों के द्वारा किया गया धनुष भंग में राजा जनक के द्वारा पुत्री सीता का विवाह के लिए स्वयंवर,व विभिन्न देशों से आए राजाओं के धनुष न उठा पाने पर, दुखी होकर राजाओं से कहा, तजहुं आस निज निज गृह जाऊं, लिखा न बिधि बैदेही विवाहू का सुंदर मंचन किया गया ।

राजा जनक के शब्दों पर लक्ष्मण जी के उत्तेजित होने और ऋषि विश्वामित्र की आज्ञा पर प्रभु श्री राम के धनुष तोड़ने का मंचन कर, महर्षि परशुराम व लक्ष्मण के बीच हुए संवादों का सुंदर मंचन किया गया, लक्ष्मण जी के बहु धनुहीं तौरीं लरिकाई कबहु न अस रिस कीन्ह गोसाई। ऐहि धनु पर ममता केहि हेतू को सुनकर भगवान परशुराम के क्रोध और भगवान विष्णु के द्वारा दिए गये सारंग धनुष पर प्रभु श्री राम के द्वारा प्रत्यंचा चढ़ाने का सुंदर मंचन देखकर उपस्थित श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए। इसी के साथ धनुष यज्ञ कार्यक्रम समाप्त करने की घोषणा आयोजक विनोद वर्मा के द्वारा की गई। इस मौके पर विनोद वर्मा रिंकू वर्मा मुन्नालाल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Sitapur

Mar 06 2024, 19:27

हमारा आंगन - हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत, हमारा आंगन - हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी पुलिस सुशील कुमार यादव थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख एडवोकेट उमाशंकर वर्मा ने की।

खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की आवश्यकता और उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में वक्ताओं ने प्राथमिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विधालयों को निपुण बनाने हेतु पूरी क्षमता और निष्ठा से कार्य करने की अपील की।इस मौके पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर और माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों अभिभावकों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव ने कहा कि, प्राथमिक शिक्षा बहुत महत्व पूर्ण है, क्यों कि यह नींव होती है बचपन में जो भी आदत पड़ जाती है वह पूरे जीवन भर बनी रहती है,इस लिए सभी शिक्षक और अभिभावक बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार और नागरिक गुणों के विकास पर भी ज़ोर देते रहे जिसमें यह बच्चे आगे चलकर देश और समाज की बेहतर सेवा कर सकें।

कार्यक्रम अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख उमाशंकर वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि, प्राथमिक शिक्षा सरकार की प्राथमिकता है इसको बेहतर बनाने केलिए बहुत सी योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं शिक्षक और समुदाय दोनों मिलकर शिक्षा के मंदिर को सुंदर और बेहतर बनाने का प्रयास करें।

कार्यक्रम में चार दर्जन मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता रस्तोगी,ए आर पी सुरेश कुमार ,संकुल शिक्षक अनवर अली, संदीप कुमार, आदित्य कुमार राठौर, रामचन्द्र वर्मा, नूर सबा, अल्पना वर्मा तथा जुबेर वारिस ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी।

Sitapur

Mar 06 2024, 15:06

सड़क हादसे में युवक की मौत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रुढा भवनाथपुर के निकट लहरपुर बिस्वां मार्ग पर अज्ञात साइकिल सवार को, किसी अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत, वाहन फरार।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार लहरपुर विश्वा मार्ग पर साइकिल से जा रहे 50 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया, दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

घटना मंगलवार देर रात की है लहरपुर बिस्वां मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है और शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है उन्होंने बताया कि  72 घंटे तक शव को सुरक्षित रखकर शिनाख्त का प्रयास किया जाएगा।

 मृतक की तलाशी के दौरान कोई भी चीज उसकी शिनाख्त हेतु नहीं मिल सकी है, केवल जेब में ₹40 मिले हैं। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

Sitapur

Mar 05 2024, 18:24

यंग बॉयज स्टेट लेवल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का पूर्व पालिका अध्यक्ष हसीन खां ने किया शुभारंभ

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के पुराना गुरुखेत स्थित चिक्की टोला में मंगलवार को यंग बॉयज स्टेट लेवल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का पूर्व पालिका अध्यक्ष हसीन खां ने किया शुभारंभ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला चिक्की टोला में दो दिवसीय यंग बॉयज स्टेट लेवल वॉलीबॉल टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष हसीन खां ने कहा कि खेल स्वास्थ्य के लिए अति लाभदायक है,खेल से शरीर को ऊर्जा मिलती है शरीर स्वस्थ्य रहता है कोई भी खेल हो सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से ही प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए।

वॉलीबॉल टूर्नामेंट में उत्तराखंड,झांसी, आजमगढ़, शाहजहांपुर,बरेली, सितारगंज, तंबौर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट में डाक्टर एम आई बेग की तरफ से विजेता टीम को 21000 रुपए का पुरुस्कार व उप विजेता टीम को आसिम भाई आजमगढ़ की तरफ से 11000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

इस मौके पर हरीश रस्तोगी, विशाल कपूर, रियाज अहमद, सलाउद्दीन गौरी, निर्मल पांडे, अली जफर,मेराज महबूब, मुन्ना खां, रवि भदौरिया, आलोक गोस्वामी, मुजीब नेता, खुर्रम,अजीज, मुक्कुन खां सहित भारी संख्या में खिलाड़ी एवं दर्शक उपस्थित थे।

Sitapur

Mar 05 2024, 18:23

युवक को लाठी डंडों से पीटा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ईसापुर मजरा डिंगुरापुर निवासी धर्मेंद्र पुत्र ओमप्रकाश ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, प्रार्थी के सगे मामा राम प्रसाद पुत्र गोबरे से गांव के ही राकेश पुत्र रामेश्वर, मुंडी पुत्र रामेश्वर, अपनी जमीन बेचने के लिए दबाव डाल रहे थे और उनके द्वारा मना करने पर उनसे मारपीट कर रहे थे।

मेरे द्वारा जब अपने मामा को बचाने का प्रयास किया गया तब उपरोक्त लोगों ने मुझे भी गंदी-गंदी गालियां दी और लात घुसो और डंडों से मारा पीटा, मेरी मां मुझे बचाने आईं तो उसे भी मारा पीटा जिससे हम लोगो को चोटें आई हैं। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़ित धर्मेंद्र की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Mar 05 2024, 17:29

कार्यक्रम में 43 जूनियर हाईस्कूलों के 150 छात्रों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। बच्चों में मनोविज्ञानक मनोवृत्ति के विकास एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी को लोक प्रिय बनाने के उद्देश्य से, स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर ब्लाक स्तरीय राष्ट्रीय अविष्कार अभियान क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने की और विजयी पांच बच्चों शिवानी देवी, अलकमा,सुबुही, अर्पित वर्मा, रंगीता को प्रमाण पत्र, शील्ड तथा माडल बनाने के लिए नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया ।

खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि, वर्तमान समय में विज्ञान और प्रौद्योगिकी का बहुत महत्व है, जमाने की रफ्तार से कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने के लिए बच्चों में शुरू से ही गणित, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में रूचि उत्पन्न करने के किए ही विभाग द्वारा राष्ट्रीय अविष्कार अभियान चलाया जा रहा है, सभी शिक्षको और अभिभावकों को चाहिए कि वह इस क्षेत्र में बच्चों को प्रेरित और सहयोग करें। कार्यक्रम में 43 जूनियर हाईस्कूलों के 150 छात्रों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

इस मौके पर ए आर पी सुरेश कुमार, पुष्पेंद्र मौर्य संकुल शिक्षक अनवर अली, रामचन्द्र वर्मा , अर्पित त्रिवेदी , शिक्षक संजय कुमार वर्मा कृष्ण मोहन, अनुपम राही पवन कुमार मित्तल,मुशीर अहमद, मोहम्मद असद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

Sitapur

Mar 05 2024, 17:27

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदर्शन कर अधीक्षक को संबोधित बीसीपीएम को दिया ज्ञापन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पर आशा एवं आशा संगिनी ने अपनी मांगों के समर्थन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदर्शन कर अधीक्षक को संबोधित बीसीपीएम को दिया ज्ञापन।

ज्ञातव्य है कि विगत सोमवार से आगामी 13 मार्च तक आशा व आशा संगिनी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन पर अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर कलम बंद हड़ताल पर हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि, प्रोत्साहन राशि हटाकर मानदेय दिया जाए, आशा बहू को 18000 रुपए व संगिनी को 24 000 रुपए मानदेय दिया जाए, मृतक आश्रित आशा व आशा संगिनी के परिवार का योग्यता के आधार पर चयन किया जाए, 24 घंटे की सेवा होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से 50 लाख का बीमा किया जाए एवं राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से उमा देवी, मोहिनी, आशा रानी, रेनू, सुशीला देवी, मीना तिवारी, निगार, दीपा देवी, लीलावती, रूपरानी, पुष्पा, रेशमा बानो सहित भारी संख्या में आशा व आशा संगिनी मौजूद थीं।

Sitapur

Mar 05 2024, 16:45

नेत्र शिविर में 210 मरीजों ने अपना पंजीकरण कराया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । तहसील क्षेत्र के ग्राम शाहपुर स्थित गल्ला मंडी में लक्ष्मी नारायण हृदयनाथ सेवा संस्थान द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन आंख अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से किया गया । नेत्र शिविर में 210 मरीजों ने अपना पंजीकरण कराया, नेत्र रोगियो की जांच आंख अस्पताल से आए डॉक्टर कोमल यादव व उनकी टीम के द्वारा कर उन्हें परामर्श व दवाइयां दी गई।

डॉक्टर और उनकी टीम के द्वारा जांच के दौरान 80 मरीजों को ऑपरेशन हेतु योग्य पाया गया और उन्हें अस्पताल की बस से आंख अस्पताल सीतापुर ऑपरेशन हेतु भेजा गया। । कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्मी नारायण मिश्र, तरुण कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। शिविर में प्रमुख रूप से रामकुमार मिश्र, सत्य प्रकाश मिश्रा, शारदा प्रसाद पांडे, शिवकुमा,र मोहन, आलोक कुमार, अमित त्रिवेदी, सत्येंद्र कुमार मौर्य, वरुण कुमार, अमीनुद्दीन कुरैशी, कयूमअली, संतोष मिश्रा एवं आंख अस्पताल सीतापुर के डॉक्टर कोमल यादव, आलोक वर्मा, बृजेंद्र सिंह, रोहित ठाकुर, नसीम गाजी, गोविंद विश्वकर्मा, आकांक्षा, कोमल सहित ग्रामीण व नेत्र रोगी उपस्थित थे।

Sitapur

Mar 05 2024, 15:54

चोरों ने दो घरों से ढाई लाख की कीमत के सामान पर हाथ साफ किया

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) बीती रात चोरों ने दो गांवो में दो घरों से करीब ढाई लाख रूपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गयी है |सकरन थाना क्षेत्र के बरियारी गांव निवासी नीरज कुमार सोमवार की रात परिवार समेत एक शादी समारोह में थाना क्षेत्र के बेलवा गया हुआ था उसकी गैर मौजूदगी में कमरे का ताला तोडकर भीतर घुसे चोर बक्से में रखी ।

17 हजार की नकदी दो चांदी की पायल,दो सोने के बाला,दो सोने की झुमकी,एक सोने का मटरमाला व एक सोने की अंगूठी तथा कपडा बर्तन व अनाज चोरी कर ले गये शादी से वापस आने पर गृहस्वामी को घटना की जानकारी हुयी इसके अलावा इसी रात शुक्लनपुरवा मजरा प्यारापुर गांव निवासी जगमोहन शुक्ल के घर घुसे चोर कपडा बर्तन व अन्य सामान चोरी कर ले गये देर रात फार्मपुरवा गांव निवासी भग्गा के घर में चोर घुसे थे आहट पाकर गृहस्वामी द्वारा शोर मचा दिया गया जिससे चोर भाग गये दोनो घटनाओं की तहरीर पुलिस को दे दी गयी है | एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।